जबलपुर: मंदिर के पुजारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप,पीड़ित की शिकायत पर पुजारी को किया गया गिरफ्तार

सेट न्यूज जबलपुर! एक मंदिर के पुजारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल लार्डगंज थाना अंतर्गत यादव कॉलोनी स्थित एक मंदिर में एक नाबालिग बच्ची पूजा करने के लिए गई हुई थी तभी मंदिर का आरोपी पुजारी रज्जन पांडे ने बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश की। बच्ची किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर घर पहुंची, बच्ची ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई इसके बाद आसपास के लोग और बच्ची का परिवार इकट्ठा होकर मंदिर पहुंचे और सबसे पहले मंदिर के पुजारी को मंदिर से खदेड़ दिया। आरोपी पुजारी को खदेड़ने के बाद लोगों ने इस मामले की शिकायत लार्डगंज थाने में की। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर तत्काल आरोपी पुजारी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,