जबलपुर:कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या आरोपी फरार

सेट न्यूज जबलपुर! खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गाधारी के मुड़िया टेला पास जमीनी विवाद के चलते 40 वर्षीय अखिलेश यादव की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही का शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चचेरे भाई ने जमीनी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,