जबलपुर: ICU तीन माह से बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना, विक्टोरिया अस्पताल का कांग्रेस नेता ने किया लापरवाही का खुलासा

 जबलपुर: ICU तीन माह से बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना, विक्टोरिया अस्पताल का कांग्रेस नेता ने किया लापरवाही का खुलासा
SET News:

 

 

सेट न्यूज जबलपुर ! के जिला चिकित्सालय विक्टोरिया के ICU तीन माह से बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने 12,30 रात में पहुंच के जिला चिकित्सालय ICU पहुंचे और मरीजों की परेशानियों को सुना। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया की पिछले तीन माह से ICU के एयर कंडीशनर बंद पड़े है। मरीज के परिजन खुद ही घर से पंखा लेकर आ रहे है और अपने मरीज की देखभाल कर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रात में ही कलेक्टर को फ़ोन लगाकर जिला चिकित्सालय की बदहाली बतायी है। जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय प्रबंधन से ICU वार्ड में शीघ्र ही AC लगाने की व्यवस्था करने को कहा है। CMHO ने बताया की कुछ दिनों से ICU का AC काम नहीं कर रहा है और जो नए AC लगाए गए है। हाल बड़ा होने की वजह से नए AC लोड नहीं ले पा रहे है। शीघ्र ही मेकेनिक को बुलाकर AC को सुधारा जाएगा।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post