जबलपुर: कप्तान की मेहनत लाई रंग विदेशी मूल की वृद्ध महिला की हुई वतन के लिए रवाना

 जबलपुर: कप्तान की मेहनत लाई रंग विदेशी मूल की वृद्ध महिला की हुई वतन के लिए रवाना
SET News:

कप्तान की मेहनत लाई रंग विदेशी मूल की वृद्ध महिला की हुई वतन के लिए रवाना

सेट न्यूज जबलपुर! भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाने आयीं थीं भारत, लगा रही थीं हीलिंग कैंप,

पिछले 1 वर्ष से जबलपुर के बरगी कस्बे में रह रही थीं किराये के मकान में

वीजा की अवधि खत्म होने एव आर्थिक तंगी की वजह से नहीं जा पा रहीं थीं वापस अपने वतन

जबलपुर के थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती वेनेजा आनंदा उम्र 65 वर्ष टूरिस्ट वीजा पर सन 2019 में भारत आकर भारत में विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी जो विगत करीब 1 वर्ष से बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी, जिनका जुलाई 2024 में वीजा एक्सपायर हो गया था,आर्थिक तंगी के कारण वतन वापसी हेतु सक्षम न होने से अमेरिकन दूतावास से लगातार संपर्क कर रही थी, जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पहल करते हुये अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर वतन वापसी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह गोठरिया के द्वारा सभी आवश्यक कर्यवाहियॉ प्राथमिकता के आधार पर करते हुये श्रीमति वेनेजा आनंदा का एक्जिट परमिट बनवा कर फ्लाइट की टिकिट करा कर चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक श्रीमति सरिता पटेल, आरक्षक विपुल एवं मयंक के साथ श्रीमति वेनेजा आनंदा को न्यू दिल्ली भिजवाकर, आज दिल्ली एयरपोर्ट से न्यू जर्सी वतन के लिए रवाना किया गया।

jabalpur reporter

Related post