जबलपुर: कुख्यात सटोरियों के नाम से चलता है, जबलपुर का लार्डगंज थाना

 जबलपुर: कुख्यात सटोरियों के नाम से चलता है, जबलपुर का लार्डगंज थाना
SET News:

जबलपुर शहर के थाना क्षेत्र में सट्टे का व्यापार फल फूल रहा है, निवाड़गंज हो या गल्ला मंडी में खुलेआम सट्टा लिखा जा रहा है, पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर सट्टे के व्यापार में छापामार कार्रवाई की है,लेकिन बात यह है, कि सटोरियों का सट्टा पट्टी लिखने की परमिशन मिली है,और सट्टा पट्टी खुलेआम लिखी भी जाती है, अगर सट्टा पट्टी लिखने वाले सट्टेरियो की थाने में कोई शिकायत करता है तो उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है,

कुख्यात सटोरिये मट्टू केशरवानी जिसके विरूद्ध 38 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है सहित सट्टा लिख रहे 2 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 2580 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोवताली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में क्राईम ब्राचं एवं थाना लार्डगंज पुलिस द्वारा द्वारा कुख्यात सटोरिये मट्टू केशवानी के नरियल वाली गली निवाड़गंज सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये मट्टू केशरवानी सहित सट्टा लिख रहे 2 सटोरियों को पकड़ते हुये 2 हजार 580 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मट्टू केशरवानी उर्फ ओमप्रकाश नारियल गली निवाड़गंज नारियल दुकान के पीछे अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहॉ मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी अपने साथियों के साथ सट्टा पट्टी लिखते दिखा काफी भीड़ लगी हुयी थी पुलिस को आता देख भीड़ भाग गयी, सट्टा लिख रहे मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी उम्र 71 वर्ष निवासी नारियल गली तथा अभिनव शर्मा उम्र 21 वर्ष एवं धु्रव साहू उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी पटेल नगर अधारताल को घेराबंदी कर पकडा गया, तीनों सटोरियों के कब्जे से नगदी 2580 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि पकडे गये कुख्यात सटोरिये मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी के विरूद्ध थाना लार्डगंज में 33 अपराध सट्टा, जुआ, मारपीट, के तथा थाना कोतवाली में 5 अपराध सट्टा एवं आबकारी एक्ट के इस प्रकार कुल 38 अपराध दर्ज है।

उल्लेखनीय भूमिका: कुख्यात सटोरिये मट्टू केशरवानी के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये मट्टू केशरवानी सहित सट्टा लिखने वाले सटोरियों को पकडने में उप निरीक्षक रामसुजान एलाडी, सहायक उप निरीक्षक जमुना मिश्रा, आरक्षक मनीष, शुभम पटेल एवं क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, प्रेमशकर, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, सतीष दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post