जबलपुर: जेल पहुंचते ही अपने दुश्मन पर टूट पड़ा गैंग का कुख्यात बदमाश अनुज खटीक

 जबलपुर: जेल पहुंचते ही अपने दुश्मन पर टूट पड़ा गैंग का कुख्यात बदमाश अनुज खटीक
SET News:

सेट न्यूज जबलपुर ! केंद्रीय जेल की चहारदीवारी के भीतर अपने जानी दुश्मन पर नजर पड़ते ही कुख्यात बदमाश अनुज खटीक उस पर टूट पड़ा और कील से हमला बोल दिया। जेल में दो दुश्मनों के बीच हुई भिड़ंत से हड़कंप पहुंचा हुआ है। दरअसल 2 दिन पहले ही गढ़ा पुलिस ने इलाके के शातिर बदमाश अनुज खटीक को उसके एक अन्य साथी सागर बाल्मीक उर्फ मनिया सुर्वे के साथ गिरफ्तार किया था। जेल पहुंचने के 2 दिन के भीतर ही अनुज ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया है। दरअसल 4141 गैंग के कुख्यात बदमाश इलू तिवारी, सारंग बदमाश,अनुज ने जिस सुमित केवट नाम के युवक पर हमला बोला उससे इसकी लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही थी और एक दूसरे का जेल में सामना होते ही दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोलना शुरू कर दिया। जेल में हुई इस भिड़ंत से अनुज खटीक ने अपने दुश्मन पर कील से हमला बोल दिया जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हुआ है। आसपास तैनात प्रहरियों ने दोनों को अलग कराकर उन्हें जेल अस्पताल में दाखिल करवा दिया। इस पूरे मामले की जेल प्रशासन ने पुलिस और न्यायालय को सूचना दे दी है। आरोपी अनुज खटीक शहर का कुख्यात और शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक वारदातें भी दर्ज हैं। बीते दिनों गढ़ा पुलिस ने हमले के आरोपी अनुज को उसके साथी सागर बाल्मिक उर्फ मनिया सुर्वे के साथ उस वक्त दबोचा था जब वे हथियारों से लैस होकर मेडिकल कॉलेज के समीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ न केवल कई मामले दर्ज हैं बल्कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी डिजिटल गैंग चलाया करते हैं। 4141 नाम के इस गैंग के द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद इसके वीडियो भी बाकायदा सोशल मीडिया में अपलोड किए जाते रहे हैं।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post