जबलपुर: थाने में बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत, बेटों के साथ पहुंचा था पिता शिकायत दर्ज करने

 जबलपुर: थाने में बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत, बेटों के साथ पहुंचा था पिता शिकायत दर्ज करने
SET News:

सेट न्यूज जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान ग्राम देवरी में हुए विवाद के बाद मामला थाने पहुंचा जहां फरियादी पक्ष के सदस्य की थाने में अचानक तबियत बिगड़ गई जिन्हें उपचार के लिए पहले सीएचसी बरेला ले जाया गया जहां दावा किया गया कि उन्हें हाई बीपी है प्राथमिक इलाज कर जबलपुर रिफऱ कर दिया गया जिसके बाद  प्राइवेट अस्पताल भंडारी अस्पताल ले  जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान ग्राम देवरी में धक्का मुक्की के कारण  अमन  पटेल और  अनिकेत पटेल और इसका भाई शुभम् पटेल के बीच  लड़ाई झगड़ा होने से 18 सितम्बर रात्रि 12/10 बजे बरेला थाने पहुंचे  जिन्हें सीएचसी बरेला भेजा गया था जो डाक्टर नहीं होने से एमएलसी नहीं हो पाई। दोनों पक्ष शुक्रवार को थाना उपस्थित आये थे जिसमे अनिकेत पटेल का पिता  बैड़ी लाल भी थाना आया था जो थाने की बेंच पर आकर बैठ गया जिसकी 18.36 बजे  अचानक तबियत खऱाब होने से गिर गया उसके दोनों बेटों अनिकारेत  और शुभम्म के साथ सीएचसी बरेला ले जाया गया जो डॉ द्वारा हाई बीपी बताया गया प्राथमिक इलाज कर जबलपुर रिफऱ कर दिया गया था, जिसे उसके बेटों  की सहमति से प्राइवेट अस्पताल भंडारी अस्पताल ले गए अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post