जबलपुर: शारीरिक एवं मानसिक रूप प्रताडित करने वाले आरोपी पति पर मामला दर्ज

सेट न्यूज जबलपुर! थाना बरेला चौकी गोैर में आज श्रीमती संतोषी चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मलारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 3 मई 2023 को गौर ग्राम कटियाघाट निवासी शुभम चैाधरी उम्र 22 वर्ष के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी 6 माह तक ससुराल में पति के साथ रही उसके बाद पति छोटी छोटी बातों को लेकर आये दिन उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा, उसने यह बात अपने भाईयों केा बतायी उसकी मां ने ससुराल आकर पति को समझायी तो कुछ दिनों तक पति शुभम ने उसे अच्छे से रखा जिसके बाद फिर से प्रताड़ित करने लगा, वह परेशान होकर अपनी बच्ची केा लेकर अपने मायके ग्राम मलारा में आकर माता पिता एवं भाईयों के साथ रह रही है। रिपोर्ट पर धारा 85 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,