जबलपुर: भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, घटनास्थल पर मची चीख पुकार,

सेट न्यूज जबलपुर! जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा,हादसे में 6 लोगों की मौत सात गंभीर रूप से घायल,बेलगाम तेज रफ्तार भाग रहा हाइवा मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर पलटा,दबने से एक बच्चे समेत 6 की मौत, सात गंभीर,हाइवा क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 ने ऑटो एमपी 20 एलबी 0237 को टक्कर मारते हुए ऊपर पलटा,गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे में लगाया जाम,मझगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा – मझगवां रोड के नुन्दी खम्हरिया की बताई जा रही घटना,सूचना पर पहुंची मझगवां पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर