जबलपुर: गणेश विसर्जन कर लौट रहे युवक को उतारा मौत के घाट,चाकू गोदकर की नृशंस हत्या,

 जबलपुर: गणेश विसर्जन कर लौट रहे युवक को उतारा मौत के घाट,चाकू गोदकर की नृशंस हत्या,
SET News:

सेट न्यूज जबलपुर! माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेगवा गांव में एक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 23 वर्षीय विकास बंजारा नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय घटी जब विकास अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन से लौट रहा था। इस दौरान, मनीष चौधरी, करण काला चौधरी और अभिषेक चौधरी के साथ उसका विवाद हो गया। बाद विवाद के दौरान आरोपियों ने मिलकर विकास बंजारा को घेर लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल विकास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर सहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बताया कि वह गणेश विसर्जन के लिए गया हुआ था वहां से लौट कर घर आ रहा था इस दौरान पड़ोस में रहने वाले युवकों ने हमला कर दिया। बहरहाल माढ़ोताल पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह घटना इलाके में तनाव का कारण बन गई है, और गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली। पुलिस द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

 

jabalpur reporter

Related post