जबलपुर: क्राईम ब्रांच एवं संजीवानी नगर पुलिस की कार्यवाही,ताला तोड़कर करते थे चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार,

क्राईम ब्रांच एवं संजीवानी नगर पुलिस की कार्यवाही,ताला तोड़कर चोरी करते शातिर चोर गिरफ्तार
सेट न्यूज जबलपुर! थाना संजीवनी नगर क्षेत्र में हुई 2 नकबजनियों का खुलासा, चुराये हुये सोने एवं चांदी के जेवर कीमती 8 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त
शातिर चोरो का नाम पता,
1.सुमंत महाराज पिता जगदीश महाराज उम्र 45 वर्ष पता गोटेगांव कुमड़ा खेड़ा थाना गोटेगांव
2 स्वतंत्र चौधरी पिता नर्मदा प्रसाद चौधरी उम्र 30 वर्ष पता कुमारी मोहल्ला गोटेगांव थाना गोटेगांव
3,कमलेश और कम्मू ठाकुर पिता कैलाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष पता मांडवा बस्ती रामपुर गोरखपुर
जबलपुर के थाना संजीवनी नगर में दिनांक 9-9-24 को भरत कुमार तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी लालबाबा मंदिर के पास धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जेसीबी का प्रायवेट कार्य करता है दिनांक 28-8-24 को सुवह लगभग 8 बजे वह अपने परिवार के साथ ग्वालियर अपनी दीदी के यहां गये थे घर में ताला लगाकर गये थे दिनाक 6-9-24 को घर वापस आये देखे कि घर का ताला खुला था अंदर आलमारी का ताला टूटा हुआ था आलमारी के अंदर लाकर में रखे बैग से एक सोने की चैन, अंगूठी, गणेश जी का लॉकेट, ओम बना बच्चों वाला छोटा लाकेट, चांदी की पायल, संतान साते की चूड़ी, नारियल सहित कवर चांदी की कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बही दूसरी चोरी संजीवनीनगर में दिनांक 13-9-24 की शाम श्रीमति मनीषा शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी नब्बे क्वाटर संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घरेलू काम करती है आज दोपहर लगभग 3-30 बजे पड़ौसी प्रकाश श्रीवास्तव के यहंा भजन गाने गयी थी उसका बेटा कोचिंग गया था , वह घर पर ताला लगाकर एवं मेन गेट पर कड़ी लगाकर चली गयी थी शाम लगभग 4-30 बजे वापस आयी तो गेट का ताला टूटा था घर के अंदर रखी आलमारी का लाक टूटा था जिसमें रखे सोने की चैन, मंगलसूत्र, कान के बाले, कंगन, गले का हार, चांदी की पायल, गायब थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। घर के पास लगे कैमरे में देखने पर 2 अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर जाते एवं आते दिख रहे हैं। रिपेार्ट पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डेय, के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीमों को लगाया गया ।
जहा पुलिस की पतासाजी के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही 1.सुमंत महाराज उम्र 45 वर्ष पता गोटेगांव कुमड़ा खेड़ा थाना गोटेगांव 2, स्वतंत्र चौधरी उम्र 30 वर्ष पता कुमारी मोहल्ला गोटेगांव थाना गोटेगांव, 3,कमलेश और कम्मू ठाकुर पिता कैलाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष पता मांडवा बस्ती गोरखपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर धनवंतरी नगर एंव संजीवनी नगर मे उपरोक्त दोनो चोरियॉ करना स्वीकार किये, आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ सोने का हार, मंगलसूत्र, कान के झूले, कंगन, कान के टाप्स, मनचली, चेन अंगुठी, बाले, हाय चंद्रमा लाकेट सोने के बजनी 100 ग्राम एवं चांदी की पायले, चूड़े , राखी, नारियल, बिछिया वजनी करीब आधा किलो, कीमती लगभग 8 लाख रुपये के तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त करते हुये आरोपियों को दोनों अपराधों में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है आरोपियों के जिला सिवनी, नरसिंहपुर मे चोरी के कई मामले पजीबद्ध है।
तरीका अपराध- पकडे गये आरोपी दिन मे घूम कर सूने मकान जिनमें ताला लगा होता था का ताला तोड़कर चोरी करते है।
उल्लेखनीय भूमिका, 2 चोरियों का खुलासा करते हुये आरोपियो को पकडने में सहयक उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, सहयक उप निरीक्षक हृदय नारायण पाण्डे, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुशवाह तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।