जबलपुर: 4141 गैंग का कुख्यात बदमाशों को क्राइम ब्रांच और गढ़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेट न्यूज जबलपुर! जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत बीती रात क्राईम ब्रांच और गढ़ा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर 4141 गैंग के कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जहा बदमाशों से अवैध हथियार जब्त किए है, थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है, कि डाक्टर कालोनी आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी की दीवाल के बाजू में एक 22 वर्षीय लड़का जो काले रंग की शर्ट पहने है दाढ़ी बढ़ी रखा है खड़ा है जो अपने पास देशी कट्टा रखे है,जहां मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुए संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे निवासी सर्वेेन्ट क्वाटर गढ़ा बताया जो तलाशी लेने पर कमर में पीछे दाहिने तरफ एक देशी कट्टा खोंसे तथा जेब में एक कारतूस रखे मिला आरेापी के कब्जे से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई,इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज बंगले के पास एक एक संदिग्ध युवक के देशी कट्टा रखे होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया,जिसने अपना नाम अनुज खटीक निवासी थाना गढ़ा बताया। तलाशी लेने पर कमर में पीछे दाहिने तरफ एक देशी कट्टा खोंसे तथा जेब में एक कारतूस रखे मिला आरेापी के कब्जे से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,