जबलपुर: पत्थर पटक कर युवक की हत्या, अज्ञात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

सेट न्यूज जबलपुर! जबलपुर के अंधमूक बाईपास के समीप स्थित कुगवां गांव में एक नौजवान की पत्थर पटक कर हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया है। मृतक का नाम राहुल लोधी बताया जा रहा है जो आज दोपहर में करीब 12:30 बजे अपने घर से निकला था। मृतक राहुल लोधी श्रीराम फाइनेंस कंपनी में वसूली एजेंट के रूप में काम किया करता था। राहुल की हत्या किसने और किन हालातो में की इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं लग पाई है। हत्या की सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सुराग जुटाने की कवायद में जुटी रही। खबर पाकर बड़ी तादाद में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर राहुल लोधी के परिवार और उसके दोस्तों से गहन पूछताछ कर रही है। रोज की तरह अपने काम पर गए राहुल लोधी की हत्या की खबर से परिवारजन भी सकते में आ गए हैं। सूचना पाकर वे भी बड़ी तादाद में घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन अब भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर राहुल की इतनी बेरहमी से किसने हत्या कर दी।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर