जबलपुर: भाजपा नेता के भाई की निर्मम हत्या,पहले गला दवाया फिर धारदार हथियार एवं पत्थर पटक कर कर दी निर्मम हत्या,

 जबलपुर: भाजपा नेता के भाई की निर्मम हत्या,पहले गला दवाया फिर धारदार हथियार एवं पत्थर पटक कर कर दी निर्मम हत्या,
SET News:

सेट न्यूज जबलपुर! जबलपुर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, हत्या जैसी जघन्य वारदातों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, ताजा मामला धनवंतरी नगर पुलिस चौकी अंतर्गत कुगवा गांव का है जहां बंजर मोहल्ले में भाजपा नेता के भाई एवं फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट का कामनक करने बाले युवक की रक्त रंजित लाश मिलने से हड़कंप मच गया, आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पत्थर पटककर युवक की हत्या की है, लाश मिलने की खबर फैलते ही गांव के लोग इकट्ठे हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो मृतक की पहचान शाही नाका गढ़ा निवासी राहुल लोधी के रुपए हुई जो फाइनेंस कंपनी की रिकवरी का पैसा लेने के लिए दोपहर में घर से निकला था, राहुल के मुंह से खून निकल रहा था और चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि राहुल जिससे पैसे लेने पहुंचा था संभवतः उसके पास पैसे नहीं थे और दोनों के बीच विवाद हुआ होगा और उसी ने पत्थर पटककर राहुल की हत्या कर दी, राहुल के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए जिनका कहना है कि राहुल दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था, जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया और शाम को पुलिस द्वारा उन्हें घटना की जानकारी दी गई। बहरहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि राहुल किससे मिलने पहुंचा था।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post