जबलपुर: नागपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा,दो की मौत एक गंभीर घायल

 जबलपुर: नागपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा,दो की मौत एक गंभीर घायल
SET News:

जबलपुर में आज एक तेज रफ्तार वाहन ने अज्ञात बाइक सवालों को टक्कर मार दी जिसके चलते मौके पर ही दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है, वह बिजली विभाग में अटैच है। घटना की जानकारी मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया, वहीं मृतक के शव का मौके पर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक जबलपुर-नागपुर रोड पर तेज रफ्तार 407 फोर व्हीलर जो कि बरगी से जबलपुर तरफ आ रही थी इस दौरान ग्राम मानेगांव के पास बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते हैं तीनों ही सड़क पर बिखर गए। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।

 

jabalpur reporter

Related post