जबलपुर # निर्माणाधीन होटल वेलकम में ब्लास्ट, छत व दीवारों के परखच्चे उड़े, हादसे में एक महिला मौत, सात घायल

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मृतिका के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हज़ार रूपये की सहायता राशी स्वीकृत की
जबलपुर, (सुनील सेन)। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। जहॉ। निर्माणाधीन होटल वेलकम में ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में जहां एक महिला की जान चली गई तो वहीं 7 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है साथ ही मृतिका के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50—50 हज़ार रूपये की सहायता राशी स्वीकृत की है।
जबलपुर के तिलवारा रोड पर आईटीसी द्वारा वेलकम होटल का निर्माण कराया जा रहा है और कुछ दिनों में ही इसका उद्घाटन होना था, होटल की तीसरी मंजिल पर किचन में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान अचानक गैस लीक होने से ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट इतना भयानक था कि किचन की छत और दीवारों के परखच्चे उड़ गए तो वहीं पिलर तक टूट गए।
इस दौरान वहां काम कर रहे लोग मलबे की चपेट में आ गए। घटना के बाद पूरे होटल में हड़कम्प मच गया वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन दमकल विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इस हादसे पर जबलपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। शासन द्वारा मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है।
इस हादसे पर जबलपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। शासन द्वारा मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है।
घटना में एक महिला की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना में घायल सभी व्यक्तियों को भी अपनी स्वच्छानुदान निधि से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है तथा जिला प्रशासन को उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, साथ ही होटल संचालक भी निर्धारित मापदंडों का पालन करें ।
संभागायुक्त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, उप पुलिस महानिरीक्षक टीके विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर इस घटना में घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से भी भेंट की।
इन अधिकारियों ने चिकित्सकों से घायल व्यक्तियों को दिये जा रहे उपचार की जानकारी भी इस मौके पर ली और उनके इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिये। इसके पहले कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव और अपर कलेक्टर मिशा सिंह भी उनके साथ थीं।