जबलपुर: हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मामला पहुंचा ओमती थाने,दर्ज होगी एफआईआर,सहायक आयुक्त के चैंबर में राजा साहब का आतंक!

SET NEWS, जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट स्थित सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उस वक्त भगदड़ का माहौल निर्मित हाे गया। जब अवैध शराब का आरोप लगाते हुए पूर्व कांग्रेस नेता जितेन्द्र उर्फ जित्तू अवस्थी उर्फ राजा साहब ने जमकर आतंक मचाते हुए अपने दो समर्थकों के साथ हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान राजा साहब ने सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी से अभद्रता करते हुए उनका तबादला कराने की धमकी भी दे डाली। घटना के बाद सहायक आयुक्त मानिकपुरी के साथ उनका स्टॉफ ओमती थाना पहुंचे जहां शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
ड्राइवर, सपा नेता भी शामिल-
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी रोजाना की तरह अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे। तभी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित गौरीघाट में अवैध शराब ब्रिकी को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता जितेन्द्र अवस्थी अपने ड्राइवर और एक सपा नेता को लेकर चैंबर में जबरन अंदर घुस गए और आयुक्त मानिकपुरी पर शराब ठेकेदारों को संरक्षण का आरोप लगाते हुए जोरशोर से हंगामा करते हुए अभद्रता करना शुरू कर दी। हंगामे की आवाज सुनकर कार्यालय में मौजूद स्टॉफ ने बीच-बचाव करते हुए अवस्थी और उनके समर्थकों को अलग किया।
पीछे-पीछे पहुंच गए थाना-
अचानक हुए घटनाक्रम के बाद सहायक आयुक्त मानिकपुरी अपने स्टॉफ के साथ ओमती थाना पहुंचे और पूर्व कांग्रेस नेता अवस्थी के साथ समर्थकों के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कराने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं अवस्थी भी पीछे-पीछे ओमती थाना पहुंच गए और आबकारी आयुक्त के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है-
जितेन्द्र अवस्थी अपने दो समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे और बिना कोई बातचीत किए वीडियो रिकॉर्डिंग कर अभद्रता करने लगे। शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत ओमती थाना में दर्ज कराई गई है।
-रविन्द्र मानिकपुरी, सहायक आयुक्त आबकारी
आबकारी आयुक्त ने जितेन्द्र अवस्थी और अन्य पर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत दी है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
-राजपाल सिंह बघेल,टीआई ओमती
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,