जबलपुर:मंदिर की महाआरती में जा रहे युवक की हत्या, हसिया मारकर उतारा मौत के घाट

 जबलपुर:मंदिर की महाआरती में जा रहे युवक की हत्या, हसिया मारकर उतारा मौत के घाट
SET News:

SET NEWS! जबलपुर के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत खन्ना मोहल्ला सुंदरादेही गांव में एक 26 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है। मृतक की पहचान रविंद्र सिंह लोधी उम्र 26 साल के रूप में हुई है, जो खैरमाई मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहा था आरोपी बिरजू उर्फ बृजेश लोधी खेत से काम करके लौट रहा था तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद शुरू हो गया जहां आरोपी बिरजू उर्फ बृजेश ने हसिया से रविंद्र पर हमला कर दिया, फिर आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया, घायल युवक को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रविंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी वही घटना की सूचना मिलते ही बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, हमला अचानक हुआ और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखा गया है, और पुलिस घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। हालात को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, और पुलिस द्वारा जल्द से जल्द मामले को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post