जबलपुर: तालाब में नहाने गए दो बालकों की डूबने से दर्दनाक मौत

 जबलपुर: तालाब में नहाने गए दो बालकों की डूबने से दर्दनाक मौत
SET News:

STE NEWS जबलपुर! सिहोरा मझगवां थाना अंतर्गत जौली गांव में तालाब में नहाने गए दो बालकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है दोनों बालकों के शव सोमवार सुबह तालाब में उतरते मिले। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों बालकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जोली निवासी शिवा तोमर (08) और शिवम गौंड (07) रविवार दोपहर घर में बिना बताए निकल गए। देर शाम तक दोनों बालकों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की। खोजबीन के दौरान दोनों बालकों के कपड़े गांव के तालाब के पास मिले। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया।

तालाब में उतराते दोनों बालकों के शव

सोमवार सुबह दोनों बालको के शव तालाब में उतराते मिले। परिजनों की सूचना पर तालाब पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है।

पहली और दूसरी कक्षा पढ़ते थे दोनों,

शिवा गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ता था वही शिवम भी उसी स्कूल में कक्षा पहली में पढ़ाई कर रहा था। रविवार को छुट्टी होने के कारण दोनों अपने घर से निकले और दोपहर के समय तालाब में नहाने के लिए अकेले पहुंचे थे। नहाने के दौरान ही कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसके कारण दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post