जबलपुर: बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर,एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

SET NEWS जबलपुर ! मंगलवार की रात को दमोह से जबलपुर आ रही थी यात्रियों से भरी बस ट्रैक्टर से जा टकराई, घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें कि शहर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे जा रहे ट्रैक्टर से सीधे टकरा गई, जिसके बाद ट्रेक्टर सड़क किनारे जा पलटा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया और फिर बेलखाडू पुलिस चौकी को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पर वहां पर उन्हें कोई भी घायल नहीं मिला। हालांकि बस के अंदर जिस तरह से ब्लड फैला था, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोट काफी लोगों को लगी है। घटना के बाद से बस चालक भी फरार हो गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है, साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि बस में सवार घायल यात्री आखिर कहां पर भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे दमोह से जबलपुर आ रही लोकसेवा बस सर्विस क्रमांक एमपी 20 जेडजी 7411 करीब 20 से 25 यात्रियों को लेकर आ रही थी। बस जैसे ही ग्राम झगरा के पास पहुंची तभी सामने से ट्रैक्टर जिसमें कि मक्का का कचरा भरा हुआ था, वह परियट जा रहा था, उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेक्टर सड़क किनारे खेत में जा घुसा। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे कि मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही बेलखाडू चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश धुर्वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे पर तब तक सभी घायल यात्री इलाज के लिए अस्पताल जा चुके थे।
चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रेक्टर परियट निवासी राम नंदन ठाकुर का है, जिसे कि छोटू नाम का ड्राइवर चला रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंचने के बाद बस में सवार कोई भी यात्री नहीं मिला है। संभवत 108 और अन्य वाहनों की मदद से अस्पताल गए है। मौके से बस चालक भी फरार बताया जा रहा है। एसआई के मुताबिक जैसे ही जानकारी मिलती है, वैसे ही शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना के बाद जबलपुर-दमोह मार्ग में जाम लग गया था, जिसे कि हटाया गया, इसके साथ बीच सड़क को जेसीबी की मदद से किनारे करवाया गया है। फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,