जबलपुर: पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चियों के साथ मंदिर के दर्शन करने जा रहे बाइक सवार तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, एक मासूम की मौत पति-पत्नी सहित दो वर्षीय मासूम घायल

SET NEWS जबलपुर ! जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गढ़ा रेलवे स्टेशन के सामने एक तेज रफ्तार बस में मोटरसाइकिल सवार पटेल परिवार को टक्कर मार दी इस घटना में 5 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई,वही माता-पिता सहित 2 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल हुई है,मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सवारी ऑटो से जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है, परिवार के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन पटेल चौकीताल थाना भेड़ाघाट निवासी अपनी पत्नी दो बच्चियों के साथ घर से भेड़ाघाट के पास त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाने के लिए निकला हुआ था तभी नागपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जहां टक्कर लगने के बाद पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चियों गंभीर रूप से घायल हो गई थी जहां 5 वर्षीय मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया, मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है घटना की जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बस को जप्त कर लिया और बस चालक की तलाश में जुट गई है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,