जबलपुर: शराबी दोस्तों ने क्राइम ब्रांच के हवलदार पर किया कैंची से हमला,खमरिया क्षेत्रातंर्गत ग्राम घाना में वारदात

SET NEWS, जबलपुर। खमरिया क्षेत्रातंर्गत ग्राम घाना में क्राइम ब्रांच में पदस्थ हवलदार अजय द्विवेदी पर कैंसी जैसे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। हालांकि घायल हवलदार को चौथा पुल स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच में पदस्थ हवलदार अजय द्विवेदी अपने दो साथियों के साथ ग्राम घाना में किसी मामले को लेकर पहुंचा था। जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले शराब पी जिसके बाद वह सभी एक पान की दुकान में पहुंचे जहां मामले को लेकर तीनों में आपस में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों साथियों ने उस पर कैंची जैसे धारदार हथियार से हमला कर चोटिल कर दिया और मौके से भाग गए।
चंद मिनटो पूर्व निकला निगरानीशुदा बदमाश-
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि वारदात के चंद मिनटों पहले ही आजीवन कारावास की सजा भुगत चुके बल्ली नामक बदमाश भी वारदात स्थल पर मौजूद था। वारदात होने के पूर्व वह कुछ देर पहले ही अपने साथियों के साथ वहां से निकल गया था।
पहले सरकारी फिर निजी में कराया दाखिल–
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि वारदात के बाद हवलदार अजय ने अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसे पहले विक्टोरिया फिर चौथा पुल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इनका कहना हैं-
आपसी रंजिश के चलते उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया है। शराब के नशे की पुष्टि मुलाहिजा रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी। फिलहाल प्रारंभिक बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
समर वर्मा, एएसपी क्राइम ब्रांच
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,