जबलपुर: करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

 जबलपुर: करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल
SET News:

SET NEWS जबलपुर! कुंडम के बघराजी इलाके में बिजली की करंट में चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि बघराजी के अटल चौक के पास दीपांशु विश्वकर्मा का मकान है वहीं दीपक विश्वकर्मा और उसका भाई दीपांशु विश्वकर्मा कमरे की पुताई कर रहे थे इसी दौरान जब वह लोहे का पाइप निकाल रहे थे तभी ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे दीपक विश्वकर्मा की मौत हो गई वहीं दीपांशु विश्वकर्मा और 5 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है की छत पर पाइप साफ करने के लिए लोहे की एक सरिया उसमें डाल रहे थे जिसका पिछला हिस्सा पास में निकली 11 केवी लाइन से जाकर टकरा गया फिलहाल बघराजी पुलिस मामले की जांच कर रही है।,,,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post