जबलपुर: कुण्डम थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार लाखों का गांजा जप्त

 जबलपुर: कुण्डम थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार लाखों का गांजा जप्त
SET News:

SET NEWS जबलपुर! कुंडम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहा गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपए का गांजा जप्त करने की कार्यवाही की गई है, जहां कुड़म थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि,तीनो लोग चार पहिया वाहन महिन्दा जायलो गाड़ी क्रमाक एम पी 20 CC 9398 में मादक पदार्थ गांजा लेकर शहपुरा तरफ से कुडम होते हुऐ जबलपुर जा रहे है। जहां मुखबीर की सूचना पर उनि वीरेन्द्र सिंह उड़के, सउनि असवंत सिंह प्र.आर,भूपत पटेल विमल कुमार यादव, प्र.आर. बजेश लेकाम. प्र.आर. संतोष परस्ते आर, भारत नरेंती में थाना पुलिस की टीम घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गंजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है,नाम पता पूछा तो उन तीनों ने अपना नाम क्रमश (1) विजय कुशवाहा पिता संतोष कुमार कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी करौदा सीओडी रोड यादव मोहल्ला राझी थाना राझी जिला जबलपुर 2 मोहित ठाकुर (परिहार) पिता राजेन्द्र प्रताप सिंह ठाकुर उम्र 24 1 वर्ष निवासी जुझारी उमरिया थाना मझौली जिला जवलपुर 3 एव वाहन चालक शियम उर्फ सागर ठाकुर (राजपूत) निवासी पोला रोड मझौली थाना पिता हरिसिंह ठाकुर उम्र 22 साल मझौली जिला जबलपुर का निवासी बताया फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 किलो गांजा जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post