जबलपुर: कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर मारा छापा

 जबलपुर: कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर मारा छापा
SET News:

SET NEWS जबलपुर ! मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सट्टे के व्यापार में एसपी की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए सट्टा लिखते हुए 2 सटोरिओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, सट्टा खिलवाने वाले थाना मदनमहल के निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज की तलाश की जा रही है

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एकता चौक के पास फिरोज सोफा की गली में अपने साथियों के साथ सट्टा खिला रहा है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह, द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के द्वारा  सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में थाना मदनमहल एवं  पुलिस लाईन   के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एकता चौक के पास फिरोज सोफा की गली में दबिश देते हुये 2 लोगों को सट्टा लिखते हुये पकडा दोनो ने अपने नाम महेन्द्र ठाकुर उम्र 52 वर्ष निवासी सरकारी कुआं एवं नीरज बैरागी उम्र 43 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी बाजना मठ तिलवारा बताये, दोनो के कब्जे से सटटा पट्टी एवं नगद 6110 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर दोनों ने सूरज पटैल के कहने पर मजदूरी पर  सट्टा लिखना बताये। तीनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही करते हुये सट्टा खिलवाने वाले कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 62 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 82 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ/सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट तथा आर्म्स एक्ट  के अपराध पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था जिसके विरूद्ध वर्ष 2021 मे एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध कराया गया था।

उल्लेखनीय भूमिका: सटोरियों को पकडने में थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण धुर्वे चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में थाना मदनमहल के सहायक उप निरीक्षक हल्के राम मरावी, प्रधान आरक्षक निर्मल सनोडिया आरक्षक सतेन्द्र बीसेन, सोमनाथ कौरव तथा पुलिस लाईन की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post