जबलपुर: कप्तान की पहल से टूटने से बचा परिवार,सुबह से रात तक लार्डगंज थाने में चला नाटकीय घटनाक्रम

 जबलपुर: कप्तान की पहल से टूटने से बचा परिवार,सुबह से रात तक लार्डगंज थाने में चला नाटकीय घटनाक्रम
SET News:

SET NEWS जबलपुर! पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह की मानवीय पहल, सामाजिक सरोकार और संवेदनशीलता की वजह से एक परिवार टूटते-टूटते बच गया। दरअसल दो मासूम बच्चों की मां की सोशल मीडिया में बैंगलुरु में प्रायवेट जॉब करने वाली एक महिला के साथ याराना संबंध हो गए थे। नौबत यहां तक आई कि बैंगलुरु से अपनी कथित सहेली को लेने महिला जबलपुर आ धमकी। हालांकि कहा जा रहा है कि महिला जबलपुर की रांझी क्षेत्र में रहने वाली है और बैंगलुरु के एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। यह महिला जब लार्डगंज थाने में रहने वाली अपनी एक सोशल मीडिया वाली फ्रेंड को उसके घर लेने पहुंची तो मामला थाने पहुंचा। दो बच्चों की मां के माता-पिता, सास, ससुर, पति व अन्य स्वजन उसे समझाने में लगे रहे और बैंगलुरु से आई महिला भी उसे जाने में अड़ी रही। खास बात यह थी कि दोनों महिलाएं मानने को तैयार ही नहीं थी। लार्डगंज पुलिस भी पशोपेश की स्थिति में थी और कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। इस बीच कप्तान सिंह के संज्ञान में मामला आया और उन्होंने तत्काल मामलें की गंभीरता को समझा और संवेदनशीलता से लिया। उन्होंने तत्काल एएसपी सिटी आनंद कलादगी, सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव के साथ काउंसलर (परामर्शदाता) लार्डगंज थाना पहुंचाए, जिन्होंने दोस्ती में पागल हो चुकी दो बच्चों की मां को समझाईश दी। बच्चों के भविष्य की समझाईश दी। इस बीच थाने में महिला स्वजनों के जमावड़े की खबर लगने पर महिला थाने का पुलिस बल भी लार्डगंज थाने पहुंचाया गया। महिला पुलिस ने जब बैंगलुरु महिला को सख्ती से समझाया तब उसके तेवर भी कमजोर पड़ गए। वर्ना सुबह से रात हो गई थी और दोनों महिलाओं की दोस्ती नाटकीय घटनाक्रम पुलिस का सरदर्द बना रहा। देर रात बैंगलुरु महिला लौट गई और लार्डगंज महिला अपने बच्चों के साथ अपने माता पिता के घर चली गई। इस तरह एक परिवार टूटने से बच गया|

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post