जबलपुर: दिनदहाड़े हुई चंद्रभान की हत्या का मामला, नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश मूसा फरार

 जबलपुर: दिनदहाड़े हुई चंद्रभान की हत्या का मामला, नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश मूसा फरार
SET News:

SET NEWS जबलपुर! थाना सिविल लाईन अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के बाहर रूपयों की मांग करने में और रूपये न देने पर चाकू से हमला कर हत्या करने वाले 17 वर्षिय विधि विवादित बालक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकूबाजी में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा वासु आर्या उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 छात्रावास के पीछे छतरपुर थाना कोतवाली ने बताया कि चंद्रभान रैदास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जौहारपुर जिला बान्दा उत्तरप्रदेश रिश्ते में उसके मामा लगते हैं, हम दोनों गुजरात के वीरपुर शहर के श्यामाघाटी में कपड़ा मिल में मजदूरी करते हैे दीवाली में घर जाने के लिये दोनेां दिनंाक 25-10-24 को दोपहर लगभग 12-30 बजे ट्रेन से वीरपुर से जबलपुर के लिये निकले थे दिनंाक 26-10-24 को देापहर लगभग 2 बजे हम दोनों सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर पहुॅचे फिर प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर निकलकर हम दोनों ने नास्ता किया और पास ही एक इलेक्ट्रिक आटो स्टेण्ड के सामने गार्ड के बाजूू में खड़े हो गये जहां पहले से 4 लड़के एक मोटर सायकल लिये खड़े थे, चारों लड़के हमारे पास आकर हमसे पैसों की मांग करने लगे, मना करने पर चारों हमसे धक्का मुक्की करते हुये बोेले कि माल निकालो जो रखे हो नहीं तो जान से जाओगे, मामा जी ने विरोध किया और बेाले कि हमें परेशान मत करो हमारे पास कुछ नहीं है तो सभी मिलकर हम दोनों से हाथापाई किये जिससे वह नीचे गिर गया, फिर सभी बोले कि यह ज्यादा उड़ रहा है इसे खत्म कर दो तो उनमें से एक लड़के ने चाकू निकाला और जान से मारने की नियत से मामा चंद्रभान के सीने में मार दिया, उसने बचाओ बचाओ चिल्लाया तो तीन लड़के मोटर सायकल में बैठकर भागने लगे फिर चौथा लड़का भी दौड़ लगाकर उसी मोटर सायकल में बैठकर भाग गया। वह इलेक्ट्रिक आटो से मामा को विक्टोरिया अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने पट्टी कर मामा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया फिर हम एम्बुलेंस से मामा केा लेकर मेडिकल कॉलेज पहुॅचे जहंा डाक्टर ने चैक कर मामा चंद्रभान रैदास केा मृत घोषित कर दिया।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन नेहरू सिंह खण्डाते, डॉग स्क्वाड, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा अज्ञात आरोपिेयों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम उदघोषित करते हुये आराोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन नेहरू खण्डाते के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन, ओमती, बेलबाग, क्राईम ब्राचं व सायबर की टीमें गठित कर लगायी गयी।

टीमों के द्वारा लगभग 50 सीसीटीव्ही फुटेज खंगले गये, मिले फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदेही राहुल सोनकर उम्र 30 वर्ष एवं विवेक उर्फ विक्की लोधी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी ओमती तथा एक 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी मूसा उर्फ धनराज के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये, फरार आरोपी मूसा की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका,पतासाजी कर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन नेहरू सिंह खण्डाते, उप निरीक्षक राजेश पाण्डे, विनोद दुबे, सुमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक इमरान खान, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक रामप्रवेश, ओमनाथ, थाना बेलबाग के आरक्षक प्रकाश, राहुल, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह,, नीरज तिवारी, राकेश बहादुर, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, सादिक अली आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

 

 

jabalpur reporter

Related post