जबलपुर: ऑटो चालक की मिली लाश, 5 दिनों से घर से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच,

SET NEWS जबलपुर! गढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ऑटो चालक की लाश मेडिकल कैंसर विभाग के पास बनी एक झोपड़ी के अंदर मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जहां मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जान शुरू कर दि है, वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि दीपक झरिया उम्र 35 साल बजरंग नगर मेडिकल के पास थाना गड़ा क्षेत्र का निवासी है और ऑटो चलाने का काम करता है युवक चार-पांच दिनों से घर नहीं आ रहा था जहां परिजन युवक की तलाश करने के लिए निकले हुए थे इसी दौरान उसके साथ के एक व्यक्ति से जब परिजनों ने पूछा तो उसने वह झोपड़ी में पड़े होने की सूचना दी जहां मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए जहां परिजनों के द्वारा इसकी सूचना गड़ा थाना पुलिस को दी गई जहां मोके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है नहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है नहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक की मौत किस करण से हुई है,,,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,