जबलपुर: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर, चाकू से प्राणघातक हमला,

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहीं जाने वाली जबलपुर में चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है जहां एक युवक को पुराने विवाद के चलते चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में घायल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच कर रही है
थाना अधारताल में वेद प्रकाश बर्मन उम्र 37 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट काम करता है रात लगभग 8 बजे वह राहुल का टपरा झिरिया मोहल्ला में गुटका ले रहा था तभी उसके मोहल्ले का विनय बर्मन आया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो विनय जेब से चाकू निकाला और उसे जान से मारने नियत से पेट मे चाकू से हमला किया वह घूम गया तो चाकू उसे कमर में लगा फिर विनय ने चाकू मारा जो वायें जांघ में तथा वायें कंधे के नीचे लगा जिससे वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया गाली गलोज करते हुये विनय बर्मन भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030