जबलपुर: चाकू मार कर से प्राणघातक हमला,पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम,लार्डगंज थाना क्षेत्र में फिर चली चाकू

 जबलपुर: चाकू मार कर से प्राणघातक हमला,पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम,लार्डगंज थाना क्षेत्र में फिर चली चाकू
SET News:

SET NEWS जबलपुर! बदमाशों के हौसले दिन हो या रात बुलंद होते जा रहे हैं जहां बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है थाना क्षेत्र में हो रही चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, बेखौफ बदमाश लगातार चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं शहर में लगातार हो रही चाकू बाजी की घटनाओं से जबलपुर शहर में देहशत का माहौल बना हुआ है

शहर के थाना लार्डगंज में रात्रि मारपीट में घायल केा उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को निजामुद्दीन अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना पुल हामिद हसन की बाड़ी के पास गोहलपुर ने बताया कि वह लाईट डेकेारेशन का काम करता है की रात लगभग 9-30 बजे वह गंजीपुरा चौराहे मे चाय पीकर मछरहाई स्थित दोस्त इकबाल की दुकान पैदल जा रहा था जैसे ही मछरहाई रोड पर चूड़ी वाली दुकान के सामने पहुचा तभी सलीम बटलर निवासी गाजीनगर, आसिफ कुरैशी निवासी कसाई मंडी , परवेज अख्तर निवासी नया पुल मोतीनाला एवं चिग्गा का लड़का उसके पीछे से आये और पुराने विवाद को लेकर उसे गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो परवेज अख्तर एवं आसिफ कुरैशी उसे हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे और उसे पकड़ लिये और सलीम बटलर एवं चिग्गा के लड़के ने अपने पेंट से चाकू निकाला तो परवेज गाली गलौज करते हुये बोला मार तो सलीम बटलर ने चाकू से मारा, उसने चाकू पकड़ लिया तभी चिग्गा के लड़के ने उसे वायें पैर की जांघ में चाकू से मारा आसिफ बोला जांघ मे नहीं पेट में चाकू मार आज बचना नही चाहिये और सलीम बटलर चाकू खींचकर उसे जान से मारने की उद्देश्य से उसकी पेट की ओर मारा वह घूम गया जिससे चाकू उसकी कमर में लगा, वह जमीन पर गिर गया तब मछरहाई निवासी शोयब एवं शहनाज एवं राहगीर उसे बचाने दौड़े तब चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post