जबलपुर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से किया हमला, खून से लटपट युवक पहुंचा थाने

 जबलपुर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से किया हमला, खून से लटपट युवक पहुंचा थाने
SET News:

SET NEWS जबलपुर! घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर पड़ोस के ही रहने वाले दो युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो युवक ने पैसे देने से मना कर दिया जहां दोनों युवकौ ने विवाद करना शुरू कर दिया और चाकू निकाला फिर युवक पर हमला कर दिया, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना में घायल हुए जितेन्द्र चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी पंचशील स्कूल के पीछे घमापुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि पुताई का काम करता है शाम लगभग 7-30 बजे अपने घर के पास खड़ा था तभी मोहल्ले के पंकज श्रीवास ओैर हर्ष उर्फ पंडा द्विवेदी उसके पास आये और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने पैसे देने से मना कियातो दोनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो पंकज श्रीवास ने चाकू से उसे दोनेां घुटनों के ऊपर जांघ में मार दिया आवाज सुनकर उसका छोटा भाई पवन चौधरी बीच बचाव करने आया तो भाई को भी पंकज श्रीवास ने पीछे तरफ जांघ में चाकू मार दिया आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनेां जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post