जबलपुर: महिला गैंगस्टर की करतूत, पड़ोसी महिला ने करवाया युवक का अपहरण, पहाड़ी पर ले जाकर किया अधमरा, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

SET NEWS जबलपुर ! महिला गैंगस्टर जबलपुर में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है, जिसमें अब लेडी गैंगस्टर की भी एंट्री हो गई है। ताजा मामला जबलपुर के गढ़ा का है जहां महिला गैंगस्टर पीहू विश्वकर्मा ने अपने साथी विक्की सोनकर के साथ मिलकर पड़ोसी मनोज शर्मा का अपहरण किया उसके बाद सुनसान पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, यही नहीं बल्कि उसे अधमरा करने के बाद उसी हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। घायल युवक ने किसी तरह 108 में कॉल किया और अस्पताल पहुंचा। घायल मनोज के परिजनों ने गढ़ा थाने पहुंचकर महिला गैंगस्टर व उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जानकारी के मुताबिक महिला गैंगस्टर के घर पर बदमाश विक्की सोनकर का आना जाना लगा रहता है बदमाश क्षेत्र में आतंक मचाते हैं इसी का विरोध करने पर पड़ोसी युवक का अपहरण कर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की थी। गढ़ा पुलिस ने महिला गैंगस्टर समेत अन्य पर मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। लेडी गैंगस्टर पर जहां दो मामले दर्ज है वही उसके साथी विक्की सोनकर पर 10 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,