जबलपुर: वेल्डिंग करते समय टैंकर में विस्फोट,शहपुरा डिपो में घटना से हड़कंप, कंडक्टर घायल

SET NEWS, जबलपुर। शहपुरा के पेट्रोलियम डिपो एरिया में उस वक्त हड़कंप का माहौल निर्मित हाे गया। जब रीवा के एक टैंकर में वेल्डिंग करते समय अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें टैंकर का कंडक्टर घायल हो गया। अचानक हुए विस्फोट के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। घटना सोमवार की होना बताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में जब डिपो के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया
धमाके के बाद पिचक गया टैंकर-
घटना के संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा पासिंग टैंकर क्रमांक एमपी 17 जी 1224 सोमवार को पेट्रोल खाली कर डिपो पहुंचा जहां कुछ देर रूकने के बाद टैंकर को वेल्डिंग संबंधी कार्य के लिए समीप स्थित शॉप भेजा गया। वेल्डिंग कार्य जारी था तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और टैंकर के ऊपर कार्य करा रहा कंडक्टर जमीन पर गिरा। इस हादसे में जहां टैंकर के कंडक्टर का हाथ टूट गया वहीं टैंकर भी बुरी तरह पिचक गया।
डिपो अधिकारियों की लापरवाही उजागर-
गौरतलब हैं कि शहपुरा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और एलपीजी जैसी नामी कंपनियों के डिपो सप्लाई हेतु बनाए गए है। पेट्रोल पंप संचालकों से सांठगांठ करते हुए डिपो अधिकारी डिपो पहुंचने वाले टैंकरो में सप्लाई के दौरान घोर लापरवाही बरतते है। जब यह हादसा हुआ उसके कुछ देर पहले ही टैंकर पेट्रोल खाली कर लौटा था। वह तो गनीमत रही जब हादसा हुआ उस वक्त टैंकर में पानी भरा था नहीं तो भीषण घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
इनका कहना है-
यह कब हुआ इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है पता कराने के बाद ही कुछ कहना मुनासिब होगा।
-गौरव गुप्ता,डिपो मैनेजर आईओसी
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,