जबलपुर: खबर का असर, दलित परिवार से मारपीट करने बाले भाजपा नेता सहित तीन पर मामला दर्ज, महिला सहित भाजपा नेता की तलाश

 जबलपुर: खबर का असर, दलित परिवार से मारपीट करने बाले भाजपा नेता सहित तीन पर मामला दर्ज, महिला सहित भाजपा नेता की तलाश
SET News:

SET NEWS जबलपुर! भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह परिवार वालों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित व्यक्ति अनिल कुमार झारिया ने इस घटनाक्रम को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि त्रिपुरी वार्ड में शासकीय जमीन को लेकर रविवार को भाजपा बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी और अनिल कुमार झारिया के बीच विवाद हुआ था। जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करवाया। पार्षद ने तिलवारा थाना पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया, जिसके बाद हंगामा शांत हो गया था। सोमवार को त्रिपुरी वार्ड में रहने वाले द्विवेदी और झारिया परिवार फिर भिड़ गए।

घटना शाहनाला के पास की है। यहां अनिल कुमार अपने घर के पास निर्माण करा रहे हैं। इस स्थान को भाजपा नेता अपना बता रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ।गाली-गलौज के बाद हालात ऐसे बन गए कि अनिल और अमित एक दूसरे से भिड़ गए और फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। कुछ ही देर बाद अमित द्विवेदी के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और उसके बाद सरेराह अनिल कुमार के साथ मारपीट की गई।पीढ़ित अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर हम 30 साल से रह रहे हैं, उस जमीन पर अमित द्विवेदी कब्जा करना चाहता है। वहां पर प्लाट काटकर बेचना चाहता है।

गढ़ा CSP देवेंद्र प्रताप सिंह ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 25.11.2024 को सोशल मिडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें थाना तिलवारा अंतर्गत शाहनाला बस्ती में तीन लोग एक व्यक्ति को मारते हुये दिख रहे थे, विडियो को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में उक्त विडियो की जांच शाहनाला तिलवारा जाकर की गई।

विडियो में दिख रहे व्यक्ति पिंटू झारिया के घर पर ताला लगा हुआ मिला भाई सुनील झारिया मिला जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने बताया कि दिनांक 24.11.2024 को मेरा भाई पिंटू उर्फ अनिल झारिया घर के पीछे साफ-सफाई कर रहा था एवं आस-पास के जंगली छोटे पेड़ काट रहा था, जिस पर पडोसी अमित द्विवेदी को आपत्ति की, जिस पर मेरे भाई पिंटू और अमित द्विवेदी का वाद-विवाद कहा सुनी हो गयी थी, मोहल्ले के लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था। आज दिनांक 25.11.24 को उसी बात को लेकर सुबह करीब 07.00 बजे अमित द्विवेदी मेरे भाई पिंटू झारिया के साथ गाली गलौज करने लगा, भाई पिंटू ने विरोध किया तो अमित द्विवेदी एवं अमित के पिता ने मेरे भाई पिंटू झारिया के साथ हाथ – घूसो से मारपीट किये मेरी भाभी वर्षा झारिया बचाने आयी तो उसे भी अमित द्विवेदी की मां शिवबती द्विवेदी ने मारपीट की सभी ने मेरे भाई पिंटू झारिया और उसके परिवार को धमकाया है कि रिपोर्ट करने थाना जाओगे तो जान से खत्म कर देंगे । डर के कारण मेरा भाई पिंटू झारिया अपने परिवार के साथ अपने रिस्तेदार के घर चला गया है भाई सुनील झारिया की रिपोर्ट पर थाना तिलवारा में धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस. एवं 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्ही.ए.) एससी/एसटी एक्ट में उक्त आरोपी 1. अमित द्विवेदी 2. संतोष द्विवेदी, 3. शिवबती द्विवेदी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

जबलपुर से सुनील सेन रिपोर्ट,

 

 

jabalpur reporter

Related post