जबलपुर: हथकड़ी खोलकर भागे संदेही पर दर्ज हुई एफआईआर,धनवंतरी नगर चौकी का मामला,लापरवाही पर गिरेगी गाज,,,,,

 जबलपुर: हथकड़ी खोलकर भागे संदेही पर दर्ज हुई एफआईआर,धनवंतरी नगर चौकी का मामला,लापरवाही पर गिरेगी गाज,,,,,
SET News:

SET,NEWS जबलपुर।संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी से चोरी के मामले में फरार संदेही गणेश उर्फ अज्जू अजय काछी 24 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। चौकी के अंदर से हथकड़ी खोलकर संदेही के भागने के बाद पूरे महकमें में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। आनन फानन में फरार संदेही पर एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों की भूमिका और लापरवाही को लेकर सीएसपी से प्रतिवेदन मांगा गया था। सोमवार को सीएसपी ने एएसपी सिटी आनंद कलादगी को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया।

चौकी पहुंचते ही हो गया फुर्र-
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि संदेही गणेश को चोरी के प्रकरण में तीन दिन पूर्व संजीवनी नगर थाना लाया गया था। जिसने वारदात में शामिल होना स्वीकार कर लिया था। लेकिन माल बरामदगी के लिए उसे रविवार सुबह धनवंतरी नगर चौकी भेजा गया। उस वक्त ड्यूटी पर एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर तैनात थे। दोपहर करीब 3 बजे के लगभग संदेही एएसआई ठाकुर की आंखो में धूल झौंककर फरार हो गया।

वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाई घटना-
बताया जाता हैं कि संदेही के एकाएक भागने के बाद चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंच गए थे। अपने स्तर पर चौकी स्टॉफ ने संदेही को दबोचने भरसक प्रयास किए मगर जब वह हाथ नहीं आया। तब जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना की जानकारी छुपाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त रूख अख्तियार किया है।

25 अक्टूबर को चोरी हुई थी चीता-
गौरतलब हैं कि धनवंतरी नगर क्षेत्र चोरी की वारदातों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहता है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने 25 अक्टूबर को चौकी की ही पेट्रोलिंग करने वाली चीता पर हाथ साफ कर दिया था। क्षेत्र वासियों का कहना हैं कि जब चौकी पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही तो हम लोगों की कौन करेगा।

एएसआई का विवादों से गहरा नाता-
गौरतलब हैं कि एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर जहां भी पदस्थ रहे, वहां विवादों से उनका नाता रहा। ग्वारीघाट और बरेला में तैनाती के दौरान शराब के करोबार को संरक्षण देने और जप्ती का माल गायब करने के आरोप भी उन पर लग चुके हैं। विभागीय जांच भी उन पर हुई। इतना ही नहीं घर में टाइल्स लगाने के एवज में दुकानदार को अड़ी देने के चलते लाइन हाजिर तक हो चुका था

इनका कहना हैं-
हथकड़ी खोलकर भागे संदेही पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों की भूमिका और लापरवाही को लेकर सीएसपी से प्रतिवेदन मांगा गया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
-आनंद कलादगी,एएसपी सिटी

jabalpur reporter

Related post