जबलपुर: खत्म हुआ वर्दी का खौफ, जबलपुर शहर में रोज हो रही चाकू वाली की घटनाएं, नहीं रुक रही है हत्या जैसी घटना

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, जबलपुर शहर में हत्याएं लूट चोरी चाकू बाजी गोली कांड डकैती अब आम बात हो चली है,जहा बेख़ौप बदमाश पुलिस को खुलेआम चैलेंज देते नजर आ रहे, बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है, इसीलिए जबलपुर पुलिस अपराध रोकने की बजह अपराध को बढ़ावा दे रही है, आईए जानते हैं कैसे हुई चाकू बाजी की घटनाएं
खाने के बिल के रूपये मांगने पर होटल संचालक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों की तलाश
1, थाना गोहलपुर में दिनांक 26-11-24 की रात्रि में मारपीट में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मोहम्मद आसिफ अली उम्र 20 वर्ष निवासी चार खंबा थाना गोहलपुर ने बताया कि वह चारखंबा के पास मुन्ना होटल चलता है दिनांक 26-11-24 की रात्रि लगभग 8-30 बजे चूहा उर्फ मोनू अपने साथी नसीम अंसारी के साथ होटल में आकर खाना खाए खाने के पैसे मांगने पर आधा पैसा दिया मेरे द्वारा पूरा पैसा मांगने पर गाली गलौज देकर दुकान में रखे चाकू से हत्या करने की नीयत से चेहरे में बाएं तरफ मारा जिससे उसे बाये गाल में चोट आ ंगई नसीम अंसारी हाथ मुक्को से मारपीट करने लगा वह चिल्लाया तो सहीद अंसारी, तौफीक एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव किया चूहा और मोनू अपने साथी नसीम अंसारी के साथ जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 351(3),3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आराोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी,नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
2, थाना हनुमानताल में आज दिंनाक 27-11-24 को आशीष विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी प्रेमसागर मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बड़ा फुहारा के पास सब्जी मंडी में मजदूरी करता है आज रात लगभग 00-30 बजे गुलशन सोनकर उसके घर के सामने रोड़ पर मिला और शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलोज करते हुये हाथ में लिये बेसवाल का डंडा मार दिया जिससे आंख के पास चोट आयी है गुलशन सोनकर दौड़ लगाकर भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
3,थाना रांझी में आज दिंनाक 27-11-24 की रात महेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी कटंनी संजय नगर सिंधी केम्प वर्तमान पता बड़ा पत्थर बड़कू का बाड़ा रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान ठेकेदार कमल किशोर के यहां सुपरवाईजर का काम करता है दिनंाक 26-11-24 की रात लगभग 9 बजे वह अपने घर आ रहा था बड़ा पत्थर सब्जी बाजार पीपल के पेड के पास उसे संदीप चौधरी आकाश उर्फ अक्कू चौधरी दोनों निवासी सर्रापीपर रंाझी के मिले संदीप चौधरी उसे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे , उसने रूपये देने से मना किया तो संदीप एवं संदीप का भाई अक्कू उर्फ आकाश चौधरी हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जिससे दोनेां गालों, पीठ मे चोट आई दोनों बोले कि दुबारा यहां दिखेगा तो जान से खत्म कर देगें। रिपोर्ट पर धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
4, थाना हनुमानताल में दिनांक 26-11-24 की रात्रि आशिफ उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी इमली के पास हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की ऑटो चलाता है दिनांक 26-11-24 की रात्रि लगभग 10-30 बजे ऑटो चलाकर सिंधी कैंप पहुंचा जहॉ फहीम मिला जोे शराब पीने के लिए 500 रूप्ये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज कर अपने जेब में रखी ब्लेड निकालकर दाएं बाएं गाल में दोनों तरफ मार दिया और दौड़ लगाकर भाग गया रिपोर्ट पर धारा 296, 118 (1), 119(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
SUNIL SEN, SET NEWS, jabalpur, 7974423030