जबलपुर: खड़े ट्रक में लगी भीषण आग,ट्रक में आग लगते ही मची अफरा-तफरी

 जबलपुर: खड़े ट्रक में लगी भीषण आग,ट्रक में आग लगते ही मची अफरा-तफरी
SET News:

SET NEWS जबलपुर! बुधवार की रात करीब 12 बजे अचानक ही एक खड़े ट्रक में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ गोहलपुर थाना पुलिस का स्टाफ पुलिस मौके पर पहुंचे और रास्ते का बंद करवाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। आनन-फानन में नगर निगम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक किसी टेंट व्यवसायी का है,

जिसमें शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को गोहलपुर थाना के जागृति नगर के पास खड़े ट्रक में अचानक ही आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान आरक्षक अंकुर अपने साथी हरेन्द्र के साथ दमकल टीम के साथ ट्रक में लगी आग को बुझाने में जुट गए। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और ट्रक में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा कि शार्ट सर्किट के चलते ही आग लगी है। गनीमत यह रही है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस अब ये पता लगाने में जुट गई है कि ट्रक में कितना सामान रखा था, और कितना नुकसान हुआ है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post