जबलपुर: दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा,दो मजदूरों की मौत, दो घायलों में से एक की हालत नाज़ुक

 जबलपुर: दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा,दो मजदूरों की मौत, दो घायलों में से एक की हालत नाज़ुक
SET News:

SET NEWS जबलपुर! तिलवारा स्थित दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान दीवार गिरने से चार मजदूर घायल हो गए थे, जिनमें से दो मजदूरों की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गईं। शेष दो का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित दयोदया गौशाला में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। जहां शनिवार को मजदूर बांस-बल्ली बांधकर दीवार निर्माण कर रे थे। इसी दौरान आचनक बांस-बल्ली टूटी और साथ दीवार में ढह गईं। जिससे वहां काम कर रहे चार मजदूर दीवार में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन मलबा हटाया और घायलों को तत्काल उपचार हेत अस्पताल पहंचाया। जहां आज सुबह मोहन सिंह जाटव और सूरज सिंह जाटव की उपचार के दौरान मौत हो गईं। बताया जा रहा है कि टेकेदार ने निरमाण कार्य के दौरान सुरक्षा ‘के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। जिसके कारण हादसा हुआ और दो मजदूों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दयोदय गौशाला के सदस्य कमलश जैन ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post