जबलपुर: श्रीराम कॉलेज का छात्र शारीरिक संबंध बनाने छात्रा पर बना रहा दबाव,माढ़ोताल थाना में पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, कॉलेज प्रबंधन ने साधी चुप्पी

SET NEWS जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत थर्ड फ्लोर पर रेप की घटना के बाद एक बार फिर श्री राम कॉलेज सुर्खियों में आ गया। इस बार श्रीराम कालेज की एक छात्रा ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दी है और साथ में पढ़ने वाले छात्र पर बदनाम कर ब्लैकमेल करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस जांच कर रही हैं।
दोस्ती के बाद ली प्राइवेट फोटो-
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह श्री राम कॉलेज में बायोटेक की छात्रा है। कॉलेज में अरिहंत जैन नामक छात्र जो कि द्वितीय वर्ष बीएससी बायोटेक्नोलॉजी श्री राम कॉलेज मूल निवासी दमोह तारादेही से दोस्ती हुई। कुछ समय बाद प्रेम प्रसंग में फंसाने लगा एवं उसके साथ रिलेशनशिप में प्राइवेट फोटोस ले ली।
एक महीने रूम में रहने का दबाव-
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि युवक शारीरिक संबंध बनाने और एक महीने साथ में रूम में रहने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं ऐसा ना करने पर रोजाना अलग-अलग नंबर से मैसेज ब्लैकमेल करते हुए मानसिक प्रताड़ित कर रहा है।
बदनामी के डर में नहीं जा रही कॉलेज-
पीड़िता ने बताया कि बदनामी के डर से वह पिछले कई महीनों से कॉलेज भी नहीं गई हैं, जब युवती ने युवक से फोटोज डिलीट करने आग्रह किया तो नहीं माना और धमकाने लगा। कहने लगा कि जहां रिपोर्ट दर्ज कराना है करवा दो मैं फोटो डिलीट नहीं करूंगा और बदनाम करने की धमकी दी।
पहले टरकाया फिर बैठाया-
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता जब थाना पहुंची तो शिकायत में श्री राम कॉलेज का नाम देखकर पहले उसको टरकाने का प्रयास किया। मगर जब मीडिया कर्मियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर उसकी शिकायत सुनी गई। पीड़िता ने पुलिस को एक ऑडियो भी सौंपा है जिसमें धमकी दी गई। टीआई विपिन ताम्रकार का कहना है कि शिकायत आई है जांच की जा रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030