जबलपुर: पीड़िता से हवलदार की डिमांड, सस्पेंड,शिकायत पर पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई,,,,

 जबलपुर: पीड़िता से हवलदार की डिमांड, सस्पेंड,शिकायत पर पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई,,,,
SET News:

SET NEWS, जबलपुर । एक माह पूर्व जबलपुर जिले में बतौर पुलिस कप्तान पदस्थ हुए आईपीएस संपत उपाध्याय अब अपनी प्राथमिकताएं तय करके काम कर रहे हैं। इन्हीं प्राथमिकताओं से में से एक है शहर की जनता के प्रति पुलिस के आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक का आचरण। अभी हाल ही में एक मामला पुलिस अधीक्षक के समक्ष सुनवाई के दौरान आया। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर यह बताया कि किसी प्रकरण में उन्होंने महिला थाने में शिकायत दर्ज की थी और उसकी सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान थाने में पदस्थ कार्यवाहक हवलदार निखिलेश नाविक ने प्रकरण में मदद करने के नाम पर महिला से रुपयों की मांग की। प्रधान आरक्षक द्वारा लगातार महिला पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

इस बात से परेशान पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कप्तान संपत उपाध्याय के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की। कप्तान उपाध्याय ने इस पूरे मामले को बहुत गंभीरता से लिया और इसे पुलिस कर्मी के बुरे आचरण में इंगित करते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

कार्रवाई से महकमें में हड़कंप-
नवागत कप्तान को चार्ज लेने के बाद अधिकांश बारीकियां को समझने लगे हैं। कौन कितने पानी में है और किसकी जड़े कितनी गहरी गड़ी हुई है, यह सब अब पुलिस अधीक्षक के सामने आता जा रहा है। कौन सा अधिकारी कितने काम का है ।किसकी शिकायतें अधिक आ रही है। जनवरी के महीने में बहुत सारे परिणाम इसी के आधार पर सामने भी आएंगे।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post