जबलपुर: हत्या के मामले में फरार चाकू बाज महिला चंद घंटे में गिरफ्तार,अवैध संबंधों के शक में की थी हत्या

 जबलपुर: हत्या के मामले में फरार चाकू बाज महिला चंद घंटे में गिरफ्तार,अवैध संबंधों के शक में की थी हत्या
SET News:

SET NEWS जबलपुर! जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला की हत्या करने के मामले में फरार आरोपी महिला को पुलिस ने 200 किलोमीटर दूर सतना से गिरफ्तार किया है और महिला से पूछताछ की जा रही है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध संबंधों के शक मे शिखा मिश्रा नाम की महिला ने दो महिलाओं के ऊपर चाकू से प्राण घातक हमला किया था जिसमें से अनिका मिश्रा की मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला सोनम रजक गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसे निजी अस्पताल स्वास्तिक में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या सहित कई अन्य धाराओं के तहत शिखा मिश्रा की खिलाफ मामला दर्ज किया था,महिला की पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही थी, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी महिला को अपनी हिरासत में लिया है और महिला से मामले की पूछताछ कर रही है,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post