जबलपुर: चाकूबाज महिला ने अपनी सहेलियों पर चलाए चाकू.घातक वार से एक महिला की मौत, दूसरी घायल..

 जबलपुर: चाकूबाज महिला ने अपनी सहेलियों पर चलाए चाकू.घातक वार से एक महिला की मौत, दूसरी घायल..
SET News:

SET NEWS जबलपुर! थाना मोढ़ाताल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली प्रोफेसर कॉलोनी में महज संदेह के आधार पर एक महिला ने दो महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना माढ़ोताल थाना के प्रोफेसर कॉलोनी की है जहां पर की पति के दूसरे महिला के साथ प्रेम संबंध होने के चलते एक महिला ने दो महिला पर चाकू से प्राणघातक तक हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे की इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हत्या को अंजाम देने वाली महिला मौके से फरार हो गई है जानकारी लगते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अब हत्या करने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली शिखा नाम की महिला को शक था कि उसके पति का पड़ोस में ही रहने वाली अनिका नाम की महिला के साथ प्रेम संबंध हैं। बुधवार की दोपहर को शिखा को पता चला कि अनिका अपनी सहेली सोनम के घर आई हुई है और यहीं पर उसके पति से मिलने आ रही हैं। थोड़ी देर में शिखा सनम के घर पहुंची जहां पर की अनिका बैठे हुई थी, इसी दौरान दोनों का विवाद हो गया, तभी शिखा ने पास ही रखी चाकू उठाई और अनिका के पेट में मार दिया। चाकू लगते ही उसके पेट से खून बहने लगा। बीच बचाव में सोनम आई तो शिखा ने उसे पर भी चाकू से हमला कर दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद शिखा मौके से फरार हो गई है जबकि स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हालत में शिखा और सोनम को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर की अनिका की हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सोनम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है

वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां शिखा नहीं मिला। पुलिस ने शिखा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में पाया गया है की शक के संदेह पर हत्या की गई है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post