जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में UDS प्राइवेट कंपनी का बाउंसर बनवा रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र, जिम्मेदार अधिकारी बैठे मौन

 जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में UDS प्राइवेट कंपनी का बाउंसर बनवा रहा था मृत्यु प्रमाण पत्र, जिम्मेदार अधिकारी बैठे मौन
SET News:

SET NEWS जबलपुर! सुर्खियों पर रहने वाले जबलपुर का नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जो की संस्कारधानी का एक महत्वपूर्ण शासकीय अस्पताल है,जहां पर प्राइवेट UDS कंपनी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जाता है, इसी कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था भी है, परंतु आए दिन सुरक्षा कर्मियों के द्वारा नई-नई घटना को अंजाम दिया जाता है, ऐसा ही कुछ मामला बीते दिन का सामने आया, जहा मेडिकल की सुरक्षा में बाउंसर को मेडिकल अधीक्षक के द्वारा दलाली करते उसे रंगे हाथ पकडा गया है,

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल अस्पताल में करीब 1 माह पूर्व यहाँ भर्ती एक मरीज की मौत हो गई थी,इसी बीच बुधवार की दोपहर 12:30 बजे मृतक के परिजन ओपीडी के पास पहुँचकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की तैयारी कर रहे थे, तभी वहाँ अस्पताल में ही कार्यरत UDS प्राइवेट कंपनी का एक बाउंसर पहुँच गया और उसने 2 हजार रु. में उक्त प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही, इस पर मरीज के परिजन भी तैयार हो गए लेकिन तभी वहाँ कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहुँच गए और फटकार लगाई,अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा का कहना है कि युवक अंदर खड़ा हुआ था और इसलिए उसे वहाँ से भगाया गया था,

मेडिकल की सुरक्षा व्यवस्था के UDS प्राइवेट ठेका कंपनी के इंचार्ज की मिली भगत से सारा खेल खेला जाता है, जैसा की मेडिकल के अंदर कुछ स्थान ऐसे हैं जहां पर UDS प्राइवेट ठेका कंपनी के इंचार्ज के चुने हुए लोग ही लगाए जाते हैं, जिनके द्वारा मरीज के परिजनों से काम जल्दी करवा देने के नाम पर पैसे लिए जाते हैं, और उन पैसों का हिस्सा UDS प्राइवेट ठेका कंपनी के इंचार्ज के पास भी जाता है, जिसके चलते आए दिन अस्पताल में नए-नए कृत सामने भी आते है, जिन्हें मीडिया के द्वारा दिखाए जाने के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, इतना ही नहीं मेडिकल के अधीक्षक से भी शिकायत करने पर इन पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती है,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post