जबलपुर: कॉलेज संचालक-प्राचार्य ने छात्र को बदमाशो से पिटवाया,माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत श्रीराम कॉलेज की घटना,एमपीएसयू ने लगाए गंभीर आरोप

SET NEWS,जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत श्रीराम कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र पर दो दर्जन से अधिक बदमाशाें ने हमला कर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में घायल छात्र थाना पहुंचा जहां अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्र धीरज शर्मा ने बताया कि वह बी फार्मेसी का तृतीय वर्ष का छात्र है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्धारित शुल्क 19 हजार 500 की जगह 30 हजार रूपये प्रति सेमेस्टर की मांग की जा रही थी। जिसका मैंने एक वर्ष पूर्व विरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद से उक्त शिकायत वापस लेने और मेरा भविष्य खराब करने की धमकी दी जा रही थी। रोजाना की तरह जब शुक्रवार को कॉलेज पहुंचा तो दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने उस पर हमला करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित छात्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त हमला कॉलेज संचालक राजुल करसौलिया, प्राचार्य अरूण पटैल के इशारे पर किया गया।
डंडा लेकर धमकाने का वीडियो वायरल-
पीडि़त छात्र ने बताया कि मारपीट के पहले गुरूवार को प्राचार्य अरूण पटैल ने उसको अपने चैंबर में बुलाकर शिकायत वापस लेने के लिए डंडे से धमकाया था। इतना ही नहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था। छात्र के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन की प्रताड़ना से अन्य छात्र-छात्राएं भी भयभीत है।
एमपीएसयू ने किया थाने में प्रदर्शन-
बताया जाता है कि छात्र पर हमले की सूचना मिलते ही मप्र छात्र संघ (एमपीएसयू) के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय अपने साथियो के साथ माढ़ोताल थाना पहुंचे जहां टीआई विपिन ताम्रकार से चर्चा कर कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष पांडेय ने बताया कि श्रीराम कॉलेज छात्रों से फीस के नाम पर लंबे समय से अवैध वसूली करता आ रहा है। जिसका विरोध करने पर अब मारपीट कर छात्रों को दबाने का कृत्य किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमेशा से सुर्खियों में रहा श्री राम कॉलेज-
गौरतलब हैं कि कभी फीस में मनमानी हो या फिर एक ही परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन करने को लेकर श्रीराम कॉलेज हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इतना ही नहीं कॉलेज परिसर में छात्रा से दुष्कर्म जैसी वारदात भी हो चुकी है।
इनका कहना है-
छात्र ने शिकायत दी है जिसमें उसने श्रीराम कॉलेज के संचालक राजुल करसौलिया, प्राचार्य अरूण पटैल के इशारे पर मारपीट होना बताया गया है। शिकायत की जांच शुरु कर दी गई है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप विधिनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विपिन ताम्रकार,टीआई माढ़ोताल
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030