जबलपुर: 18 लाख का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 11 शिकायत थाने में दर्ज पुलिस कर रही पूछताछ

SET NEWS जबलपुर! जबलपुर में एनफील्ड शो रूम के कर्मचारी द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी सेल्समेन कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।आरोपी से पूछताछ में अभीतक 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। बताया जाता है की गढ़ा क्षेत्र के शारदा चौक के पास एनफील्ड मोटर साइकल शो रुम में आशीष यादव सेल्समेन का काम करता था। मोटर साइकल बुक करने के नाम वो ग्राहकों से रुपये अपने अकाउंट में जमा करता था। सेल्समेन आशीष यादव की ये कालगुजारी शो रूम संचालक को भी नहीं थी। ग्राहक जब सेल्समेन से बुकिंग की गई गाड़ी के सम्बन्ध में बात करते थे तो आरोपी आशीष यादव उन्हें किसी तरह टाल देता था। ग्राहकों को जब बुकिंग की गई गाडी समय पर नहीं मिली तो उन्होंने शो रूम के संचालक से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद इस बात का खुलासा हुआ की आरोपी आशीष ग्राहकों से मोटर साइकल बुकिंग का पैसा लेकर अपने खाते में जमा करता था। पिछले पांच सालो से वो इस तरह का काम कर रहा था। आरोपी आशीष ने अब तक तक़रीबन 18 लाख रुपये ग्राहकों से धोखाधड़ी करके अपने खाते में डाले है। पुलिस ने शोरूम संचालक की शिकायत पर आरोपी आशीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030