जबलपुर: पुलिस को चैलेंज कर फरार हुए कुख्यात बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

SET NEWS जबलपुर!-जबलपुर की मदन महल पुलिस ने ऐसे दो कुख्यात फरार बदमाशो को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने ने वारदात को अंजाम देने के बाद शोशल मीडिया में पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए पोस्ट किया की अगर दम है तो पकड़ सको तो पकड़ लो।।मामले की जानकारी देते हुए मदन महल थाना प्रभारी ने बताया की विगत 15 दिन पहले नृसिंग मंदिर के पास गुलजार होटल के पीछे अंशुल पटेल नामक युवक के ऊपर बदमा आयुष जैन और सचिन झारिया ने धारदार चाकू से प्राणघातक हमला करते हुए घायल कर दिया था।वही दोनो बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।जहा दोनो बदमाशो के द्वारा शोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा गया था की पकड़ सको तो पकड़ लो।वही घायल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए फरार दोनो बदमाशो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।जहा सूचना मिली कि फरार दोनो बदमाश इंदौर में है।वही पुलिस टीम गठित कर दोनो बदमाशो की पतसाजी कर दोनो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किया चाकू ज़ब्त कर कार्रवाई की गई।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030