जबलपुर: कड़कती ठंड में जबलपुर पुलिस की कांबिंग गस्त, गुंडे बदमाशों पर पुलिस कप्तान की नजर,,,

 जबलपुर: कड़कती ठंड में जबलपुर पुलिस की कांबिंग गस्त, गुंडे बदमाशों पर पुलिस कप्तान की नजर,,,
SET News:

SET NEWS जबलपुर! जबलपुर में अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने कराई कांबिंग गस्त,कांबिंग गस्त में कई वर्षों से फरार मामलों के 283 वारंट किए गए तामील,पकड़े गए 4 आरोपी चाकू रखकर घूमते हुए,

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है वहीं थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम  के लिए कांबिंग गस्त हेतु आदेशित किए जाने पर रात्रि 09 बजे से रात्रि 1-30  बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ लगभग 592 अधिकारी एवं कर्मचारियों की 81 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 132 गैर म्यादी वारिटयों एवं 151 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 78 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान थाना गोरखपुर पुलिस ने सुजीत राय को एवं  केंट पुलिस ने विकास उर्फ अण्डा को तथा माढ़ोताल पुलिस द्वारा नुरूद्दीन एवं सोयेब को चाकू रखकर घूमते हुए पकड़ा गया है।

इसके साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030,

jabalpur reporter

Related post