जबलपुर: जान जोखिम में डालकर ए शख्स कर रहा था ट्रेन का सफर,युवक के खतरनाक और जानलेवा सफर का वीडियो आया सामने
SET NEWS जबलपुर! जबलपुर के स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर रुकते समय एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। कैरिज एंड वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) के कर्मचारियों ने ट्रेन की रोलिंग जांच के दौरान एक व्यक्ति को बोगी के नीचे ट्रॉली में छिपा हुआ पाया। यह घटना इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन की जांच के दौरान हुई।
जब कर्मचारी आउटर पर कोचों के अंडर गियर की जांच कर रहे थे, तभी एस-4 कोच के नीचे लगी ट्रॉली में छिपे व्यक्ति पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत ट्रेन को रुकवाया और उस व्यक्ति को बाहर निकाला। इस घटना को देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर गहरी चिंता जताई। उनका मानना था कि अगर कोई अनहोनी हो जाती, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था।
व्यक्ति ने बताया कि वह इटारसी से ट्रॉली में छिपकर यहां तक आया है। उसकी पहचान और ऐसा करने के कारणों की जांच अब आरपीएफ पुलिस कर रही है। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।
यह घटना न केवल हैरान करने वाली थी, बल्कि लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और ऐसे खतरनाक कदम न उठाने की भी चेतावनी देती है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030,
