जबलपुर : संस्कारधानी में देर रात हुई गैंगवार, जमकर चली चाकू हुई हवाई फायर, 8 घायल, एक की हालत गंभीर

SET NEWS जबलपुर !जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र में देर रात हुई गैंगवार ने सनसनी फैला दी। इस घटना में दोनों पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी और हवाई फायरिंग हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो को निजी अस्पताल और 3 अन्य को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान दीपक पटेल, अंबर पटेल, राजा पटेल और आकाश पटेल जो भाजपा के पूर्व पार्षद के परिवार के सदस्य बताए जा रहे है (पहले पक्ष) तथा शंकर साहू,मोहित झारिया गोलू गिरी, और प्रवेश ठाकुर (दूसरे पक्ष) के रूप में हुई है वही सुरक्षा को देखते हुए दोनों जगह भारी पुलिस बल तैनात है। दरअसल गैंगवार का कारण एक दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर पहले भी झगड़े हो चुके हैं। देर रात अचानक दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद चाकूबाजी और फायरिंग शुरू हो गई। घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना स्थल से पुलिस ने चाइना चाकू बरामद किए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि घटना की जांच जारी है। वही घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। दोनों पक्षों के घायलों की हिस्ट्री को देखते हुए इन्हें शातिर बदमाशों की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। इस गैंगवार ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच विवाद पहले भी हो चुका है। इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। वही पूरे मामले में माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना, “घटना में शामिल आरोपियों की पहचान हो चुकी है, घटना स्थल से बरामद चाकुओं को जब्त कर लिया गया है,जल्द ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी जाएगी,यह गैंगवार क्षेत्र में बढ़ते अपराध और गिरते कानून व्यवस्था की ओर इशारा करता है। पुलिस की सक्रियता से ही क्षेत्र में शांति लौटने की उम्मीद है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030