जबलपुर: सोने की खान सौरभ शर्मा से जुड़े बिल्डर रोहित तिवारी के घर ईडी का छापा

 जबलपुर: सोने की खान सौरभ शर्मा से जुड़े बिल्डर रोहित तिवारी के घर ईडी का छापा
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। सोने की ईंट वाले सौरभ शर्मा का जिन्न शुक्रवार को जबलपुर में दिखा। यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बिल्डर रोहित तिवारी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापे मारी की खबर के बाद ही जबलपुर के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। लोग इस कार्यवाही के अलग अलग अर्थ और लिंक के कयास लगाने लगे। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, रोहित तिवारी और सौरभ शर्मा रिश्तेदार हैं, और इस संबंध के कारण ईडी की यह कार्रवाई की जा रही है।

प्रेस लिखी गाड़ियों में पहुंची टीम-
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम शुक्रवार सुबह ‘प्रेस’ लिखी गाड़ी से जबलपुर पहुंची और शास्त्री नगर स्थित रोहित तिवारी के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था। छापे में ईडी के अधिकारी तिवारी के परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं।

ग्वालियर स्थित आवास भी खंगाला-
ईडी की यह कार्रवाई केवल जबलपुर या भोपाल तक सीमित नहीं रही। सूत्रों के अनुसार, ईडी के अधिकारी सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित आवास पर भी पहुंचे और वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ तैनात की गई है। विनय नगर स्थित उनके भव्य बंगले के बाहर भी सीआरपीएफ की तैनाती देखी गई है।

घर से लौटी, शहर में डाला डेरा-
इस कार्रवाई के पीछे तिवारी और सौरभ शर्मा के बीच संबंधों को भी वजह माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ शर्मा ने तिवारी की कंपनी ओमेगा रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड में भारी रकम निवेश की थी। फिलहाल, बिल्डर रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी और पूछताछ जारी है, और ईडी की टीम देर शाम वापस हो गई। लेकिन शहर में डेरा डाले हुए हैं।

यह था मामला-
गौरतलब है कि ईडी ने पहले सौरभ शर्मा के आवास पर छापेमारी के बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसके अलावा, आयकर विभाग ने एक लावारिस कार से 52 किलोग्राम सोने की ईंटें, चांदी और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे, जिनका संबंध पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ा हुआ था।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post